बच्‍चे बहुत मासूम होते हैं और उन्‍हें पता नहीं होता कि कुत्तों के साथ उन्‍हें किस तरह पेश आना है। इस मामले में कई बार पेरेंट्स चूक जाते हैं और उनके बच्‍चे को कुत्ता काट लेता है।

कई बार जरा-सी असावधानी के कारण गली के कुत्ते काट लेते हैं और बच्‍चों के साथ इस तरह के हादसे ज्‍यादा होते हैं। हमारे यहां कुत्तों के काटने के मामले ज्‍यादा आते हैं क्‍योंकि यहां सड़कों पर आंवारा कुत्ते ज्‍यादा घूमते हैं।

बच्‍चों को कुत्तों से और कुत्ते के काटने के बाद जरूरी इलाज से काफी डर लगता है इसलिए पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपने बच्‍चों को कुत्तों से दूर रखें।

​कुत्ता काट ले तो क्‍या करें

अगर बच्‍चे को कुत्ते ने काट लिया है लेकिन उसकी स्किन पर कोई निशान नहीं दिख रहा है तो डॉक्‍टर को दिखाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर फर्स्‍ट एड के बाद आपको एक बार डॉक्‍टर को जरूर दिखाना चाहिए।

​घरेलू डॉग के काटने पर क्‍या करना चाहिए

– एक साफ तौलिए से ब्‍लीडिंग को क्‍लीन करें। इस समय घाव पर हल्‍का-सा प्रेशर बनाते हुए ब्‍लीडिंग को साफ करें।

– अब साबुन या एंटीसेप्टिक और पानी की मदद से प्रभावित हिस्‍से को साफ करें और फिर उस हिस्‍से को बहते पानी के नीचे लगा दें।

– इसके बाद इसे आराम से सूती कपड़े से सुखाएं और एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट लगाएं।

– इस पर पट्टी नहीं करनी है।

​क्‍या है ट्रीटमेंट

फर्स्‍ट एड के बाद आपको डॉक्‍टर को जरूर दिखाना चाहिए ताकि आगे कोई कॉम्प्लिकेशन न हो। डॉक्‍टर बच्‍चे को टेटनस का इंजेक्‍शन, एंटीरेबीज वैक्‍सीन और जरूरत पड़ने पर एंटी-रेबीज इम्‍यूनोग्‍लुबोलिन दे सकते हैं। ये कुत्ते के काटने से होने वाले जख्‍म पर निर्भर करता है। रेबीज टीके का शेड्यूल 0, 3, 7, 14 और 30 दिनों का होता है।

​रेबीज से जुड़े जोखिम

भारत में कुत्ते के काटने के मामले बहुत ज्‍यादा होते हैं। बच्‍चे या किसी को भी कुत्ते के काटने के बाद तुरंत ट्रीटमेंट शुरू करवा देना चाहिए और 10 दिन तक उसे डॉग पर भी नजर रखनी चाहिए।

​कैसे करें बचाव

कुछ आसान से टिप्‍स की मदद से आप अपने बच्‍चे को कुत्ते के काटने और उसके अटैक से बचा सकते हैं :

–   पेट डॉग चुनते समय उसकी ब्रीड का ध्‍यान रखें। ऐसा पेट चुनें जो स्‍वभाव से शांत हो।

–  बच्‍चे को डॉग के आसपास अकेला न छोड़ें।

–   बच्‍चे को डॉग के ज्‍यादा पास लेकर न जाएं।

–  ज्‍यादा गुस्‍सैल कुत्तों से किस तरह डील करना है, ये बच्‍चे को सिखाएं। अगर डॉग अनफ्रेंडली लगता है, तो चुपचाप खड़े रहें।

​बच्‍चे को सिखाएं से बातें

कुत्ते के काटने से बचने के लिए आपको अपने बच्‍चे को भी कुछ चीजें सिखानी होंगी, जैसे कि :

– बच्‍चे को बताएं कि उसे डॉग को अपने खिलौने या किसी भी चीज से चिढ़ाना नहीं है।

– सोते या खाते समय कुत्तों को छेड़ना नहीं चाहिए।

– सड़क के कुत्तों से दूर रहने के लिए कहें। बच्‍चे को कुत्ते के प्रति जेंटल बिहेवियर अपनाने के लिए कहें।

– बच्‍चे को सीख दें कि उसे पेट डॉग या आंवारा कुत्ते को बेवजह छेड़ना नहीं है या उसके करीब नहीं जाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *