रविवार, 28 फरवरी से शनिवार, 6 मार्च तक चंद्र चार बार राशि बदलेगा। रविवार की सुबह ये ग्रह सिंह राशि में है, इसी दिन शाम को कन्या राशि में जाएगा। 2 तारीख को तुला में प्रवेश करेगा। इसके बाद 4 तारीख को वृश्चिक में और 6 तारीख को धनु राशि में प्रवेश करेगा। चंद्र के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होगा। 28 तारीख से हिन्दी पंचांग का अंतिम महीना फाल्गुन शुरू हो रहा है। इस माह में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा करनी चाहिए।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी से जानिए सभी 12 राशियों के लिए 28 फरवरी से 6 मार्च तक का सप्ताह कैसा रह सकता है…

मेषः

पॉजिटिव– इस सप्ताह संतान की समस्याओं से संबंधित कार्यों में अधिक समय व्यतीत होगा। आप अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देंगे। आप में हिम्मत आत्मविश्वास और आशा का संचार रहेगा। परिजनों के साथ घूमने-फिरने और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव– आपका जल्दबाजी में लिया गया कोई निर्णय गलत हो सकता है। जिसकी वजह से तनाव हावी रहेगा। बात-बात पर चिड़ जाना किसी के साथ संबंधों में दूरियां ला सकता है। आर्थिक पक्ष को लेकर भी कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी।

व्यवसाय– आर्थिक मामलों में अपने कर्मचारी और सहयोगियों पर किसी भी प्रकार का भरोसा ना करें। कोई भी छोटा-बड़ा निर्णय काफी सूझबूझ और सोच-विचार कर ही लें। कोई आर्डर या डील कैंसिल हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि सभी निर्णय स्वयं ही लें।

लव– दांपत्य संबंधों में मधुरता की स्थिति रहेगी। कोई पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती हैं।

स्वास्थ्य– तनाव, अवसाद और मौसमी बीमारियों से बचकर रहें। अकारण ही तनाव लेने से उसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।

वृषः

पॉजिटिव- कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। इसलिए मीडिया और संपर्क सूत्र संबंधी गतिविधियों में अपना ध्यान रखें। धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति भी आपका रुझान बना रहेगा। जिससे आप अपने आपको मानसिक रूप से बहुत अधिक स्वस्थ महसूस करेंगे।

नेगेटिव– किसी नजदीकी संबंधी या मित्र से वाद-विवाद होने की स्थितियां बन रही हैं। अपने गुस्से व उत्तेजित स्वभाव पर नियंत्रण रखें। किसी भी प्रकार की यात्रा को करने से परहेज करें। क्योंकि दुर्घटना की आशंका है।

व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत तथा कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। अगर कोई इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है। नौकरी में अभी जैसी परिस्थितियां चल रही है, उन्हें स्वीकार करेंगे, तो यह समय आसानी से बीत जाएगा।

लव– पति-पत्नी में आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। संतान के क्रियाकलापों और उनके दोस्तों की संगति आदि को नजरअंदाज ना करें।

स्वास्थ्य– शरीर में सुस्ती और थकान जैसी स्थिति महसूस होगी। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।

मिथुनः

पॉजिटिव– इस सप्ताह स्वयं के द्वारा लिए गए निर्णय उचित साबित होंगे। इसलिए दूसरों की बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। अगर किसी संबंधी से कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे सुलझाने का उचित समय है। इस समय गृह स्थितियां तथा भाग्य दोनों आपके पक्ष में काम कर रहे हैं।

नेगेटिव– कभी-कभी आपका अधिकार और क्रोध पूर्ण लहजा आपके ही कार्यों में रुकावट डाल देता है। इसलिए अपने स्वभाव को सहज और संयमित रखना अति आवश्यक है। भाइयों के साथ संबंध मधुर रखने में आपका योगदान आवश्यक है।

व्यवसाय– व्यापार में इस सप्ताह किसी प्रकार के नुकसान की स्थिति बन रही है, इसलिए सभी गतिविधियों में सतर्क रहें। बाहरी लोगों को अपने काम में हस्तक्षेप न करने दें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए किसी लाभदायक यात्रा के योग बन रहे हैं।

लव– परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में नकारात्मक बातें विवाद बढ़ा सकती हैं। इसलिए व्यवहार करते समय स्वभाव में मधुरता बनाकर रखें।

स्वास्थ्य– माइग्रेन और सरर्वाइकल की समस्या उठने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाएगी। इसलिए गरिष्ठ तथा तला-भुना खानपान लेने से परहेज रखें।

कर्कः

पॉजिटिव– बदलते परिवेश की वजह से कुछ नीतियां जो आपने बनाई है, वे आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। बीमा और निवेश संबंधी कार्यों में भी पैसा लगाना उत्तम रहेगा। कुछ समय आत्म केंद्रित होकर अपने ही बारे में मनन और चिंतन में व्यतीत करें। इससे आपको अपने कई सवालों के उत्तर मिलेंगे।

नेगेटिव– पैसे की उधारी संबंधी लेनदेन ना करें। घर के बाहर की गतिविधियों में भी समय व्यतीत ना करें, क्योंकि इसका कोई भी उचित प्रणाम हासिल नहीं होने वाला है। योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें कार्य रूप देना भी अति आवश्यक है।

व्यवसाय– साझेदारी संबंधी व्यवसाय में योजनाबद्ध तरीके से काम करें। अन्यथा दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है, वास्तु संबंधी नियमों द्वारा सुधार लाना वातावरण को और अधिक पॉजिटिव बनाएगा।

लव– पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। व्यर्थ की मौज-मस्ती में अपना समय व्यर्थ ना करें।

स्वास्थ्य– असंतुलित खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।

सिंह

पॉजिटिव– किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार अवश्य कर लें, इससे काफी चीजें आपके पक्ष में सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी। धर्म-कर्म और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति भी आस्था रहेगी।

नेगेटिव– ध्यान रखें किसी नजदीकी मित्र या पड़ोसी के साथ छोटी सी बात को लेकर संबंध बिगड़ सकते हैं। भूमि संबंधी कार्यों में अधिक लाभ की उम्मीद ना करें, क्योंकि ज्यादा की चाह में नुकसान ही होगा।

व्यवसाय– जो कुछ बदलाव लाने की योजनाएं बनाई हैं, उन्हें क्रियान्वित करने का उचित समय आ गया है। इससे कार्य प्रणाली में सुधार आएगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर काम की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है।

लव– पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। और, प्रेम संबंधों में भी मजबूती आएगी। सुखद अनुभूति आपको अपने काम के प्रति एकाग्रता रखने की एनर्जी प्रदान करेगी।

स्वास्थ्य– किसी प्रकार की इन्फेक्शन होने की स्थिति बन रही है। इसलिए अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखें।

कन्याः

पॉजिटिव– पारिवारिक लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा शॉपिंग वगैराह करने में समय व्यतीत होगा। रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज-मस्ती के लिए भी निकालेंगे। घर में रिश्तेदारों का भी आगमन होगा।

नेगेटिव– कुछ लोग जलन की भावना से आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए आपके खिलाफ अफवाहें फैला सकते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई से विमुख हो सकते हैं। बाहरी गतिविधियों में उनका ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा।

व्यवसाय– इस सप्ताह लाभदायक स्थितियां बन रही है, इसलिए सप्ताह की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण काम पूरे करने संबंधी रूपरेखा बना लें। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की फायदेमंद डील हो सकती है। ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ किसी विशेष कार्य को लेकर विचार-विमर्श होगा।

लव– जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। समय रहते आपस में बैठकर इसे सुलझा लें। अन्यथा घर की बातें बाहर निकल सकती हैं।

स्वास्थ्य– स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लेकिन, खानपान के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

तुलाः

पॉजिटिव– आप अपने विश्वास तथा कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। सफलता भी हासिल होगी। किसी प्रकार का प्रॉपर्टी संबंधी अगर कोई मामला रुका हुआ है तो इस सप्ताह उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। अवश्य ही सफलता हासिल होगी।

नेगेटिव– बाहरी व्यक्तियों व दोस्तों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए उनकी चिकनी-चुपड़ी बातों पर विश्वास ना करके अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। कार्यों के प्रति बहुत अधिक मेहनत भी करने की आवश्यकता है।

व्यवसाय– व्यापार में किसी भी प्रकार के रिस्क लेने की प्रवृत्ति से बचें, क्योंकि इस समय नुकसान की आशंका बनी हुई है। किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए तरक्की के उचित योग बने हुए हैं। इसलिए अपने काम के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहें।

लव– पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। समझदारी से काम लें और घर की बातों को बाहर जाहिर ना होने दें।

स्वास्थ्य– बदलते मौसम के कारण डायबिटीज और बीपी संबंधी परेशानी बढ़ सकती हैं। अपनी नियमित जांच करवाएं तथा उचित इलाज लें।

वृश्चिकः

पॉजिटिव– प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा। आपसी मेलजोल से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण बना रहेगा। आपकी कोई विशेष प्रतिभा लोगों के सामने आएगी। जिससे समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

नेगेटिव– ध्यान रखें कि किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद की आशंका बन रही है। लेकिन, जरा सी सावधानी और सूझबूझ द्वारा परिस्थितियां संभल जाएंगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरी एकाग्रता बनाकर रखें।

व्यवसाय– यह सप्ताह मार्केटिंग संबंधी कार्यों और पेमेंट वगैराह एकत्रित करने में व्यतीत होगा। साथ ही व्यवसायिक पार्टियों के साथ अपने संबंधों को और अधिक मजबूत करें, क्योंकि आपको बेहतरीन उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं।

लव– किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप द्वारा घर में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर होगा कि पारिवारिक व्यक्ति आपस में ही बैठकर समस्याओं का समाधान करें।

स्वास्थ्य– अत्यधिक भागा-दौड़ी की वजह से थकान और सिर दर्द रहेगा। समय-समय पर आराम भी लेते रहें।

धनुः

पॉजिटिव– इस सप्ताह आप अपनी आंतरिक शक्तियों को महसूस करेंगे। जिससे आपकी मानसिक स्थिति बहुत ही सकारात्मक रहेगी। लोग भी आपकी प्रतिभा के कायल हो जाएंगे। किसी प्रियजन का घर में आगमन सभी लोगों को खुशी प्रदान करेगा।

नेगेटिव– संपत्ति के मामले में किसी पर अधिक विश्वास ना करें। अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखेंगे तो उचित रहेगा। ध्यान रखें कि अहंकार व जिद में आकर कोई लाभदायक योजना गवां सकते हैं। बुजुर्गों के स्वास्थ का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है।

व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है। आकस्मिक खर्चों से आप परेशान रहेंगे। कोई प्रतिद्वंदी भी आपको उलझाने का प्रयत्न कर सकता है, लेकिन आपका सकारात्मक चिंतन कार्यक्षेत्र में आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकता है। युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

लव– मुश्किल घड़ी में आपके परिजन आपके साथ खड़े रहेंगे। उनका सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा। प्रेम-प्रसंगों में निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य– एलर्जी और पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं। प्रदूषित वातावरण में जाने से परहेज रखें।

मकरः

पॉजिटिव– आप किसी भी मुश्किल काम को सोच समझकर और शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में समर्थ रहेंगे। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान रहेगा। आपका विनम्र स्वभाव संबंधियों और समाज में सम्मान दायक होगा।

नेगेटिव– किसी नजदीकी व्यक्ति से अचानक ही किसी मुद्दे पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी मानहानि होने की आशंका है। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और न ही किसी के साथ उलझें, अन्यथा बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

व्यवसाय– व्यवसायिक कार्यों में बहुत अधिक चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। थोड़ी सी असावधानी या गलती का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लोग आपकी विनम्रता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

लव– जीवन साथी के साथ संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। कोई पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती हैं।

स्वास्थ्य– बदलते मौसम का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। और अपनी दिनचर्या संयमित रखें।

कुंभः

पॉजिटिव– घर में नवीनीकरण या परिवर्तन संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। इसके लिए वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना उचित रहेगा। परिवार में प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी चल रही थी तो वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकती है।

नेगेटिव– घर के वरिष्ठ और अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। लेकिन, अजनबी लोगों से किसी भी प्रकार का व्यवहार या सलाह लेने से परहेज रखें। किसी के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें, इससे संबंध खराब हो सकते हैं।

व्यवसाय– कार्यक्षेत्र मे अभी कुछ बेहतर परिणाम मिलने की संभावना नहीं है। अभी कार्य संबंधी कुछ नीतियों में बदलाव लाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों का कोई महत्वपूर्ण कार्य होने से कंपनी को फायदा होगा। जिसकी वजह से सम्मानित भी किया जा सकता है।

लव– पति-पत्नी के संबंध सकारात्मक और सहयोगात्मक पूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों को मर्यादित रखें।

स्वास्थ्य– बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए सावधानी रखना अति आवश्यक है।

मीनः

पॉजिटिव– लोगों की परवाह ना करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। आपको अवश्य ही सफलता हासिल होगी। सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिससे कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनकी यह साजिश विफल रहेगी इसलिए चिंता ना करें।

नेगेटिव– घर के वरिष्ठ तथा बुजुर्ग लोगों की सलाह पर अवश्य ध्यान दें। आपको कोई महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है। जो कि भविष्य में बेहतरीन फायदेमंद साबित होगी। लेकिन, अपने मन को संयमित रखें तथा ईगो को अपने ऊपर हावी ना होने दें।

व्यवसाय– इस सप्ताह व्यापार में ग्रह स्थितियां आपके लिए विशेष रूप से बेहतरीन समय प्रदान कर रही हैं। लेकिन, इनका उपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। नौकरी में भी आपकी उचित कार्य क्षमता के बल पर आपकी पदोन्नति भी सुनिश्चित है।

लव– पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। लेकिन, विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें अन्यथा आपके घर में भी क्लेश हो सकता है।

स्वास्थ्य– डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर से से संबंधित लोग अपना विशेष ध्यान रखें तथा नियमित जांच करवाते रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *