चावल को कोरियन स्किन केयर में स्टार इंग्रेडिएंट माना जाता है। चावल से न सिर्फ स्किन प्रॉब्लम्स ठीक होती है बल्कि इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आता है। चावल के साथ दूसरी चीजों को मिलाकर होममेड फेस मास्क और क्रीम तैयार की जाती हैं। चावल का पानी विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक गुण से भरपूर होता है। चावल त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
स्किन के लिए क्यों जरूरी है चावल का आटा
चावल के आटे में एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन और फोलिक एसिड होता है। यह झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही यह आपकी स्किन के ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करता है। आप इसका इस्तेमाल त्वचा के एक्सेस ऑयल को निकालने के लिए कर सकते हैं। आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आपको चावल के पानी वाला टोनर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
चावल का फेस पैक
ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
एक बोल में दो टी-स्पून चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक टी-स्पून पिघला हुआ घी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और पैक को डाउन स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर इसे हल्के गरम पानी से धो लें। इस पैक से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन का निखार बढ़ जाएगा।
टैनिंग करने का तरीका
सर्दियों में बहुत देर तक हीटर या ब्लोअर के सामने बैठने से स्किन नमी खो देती है, ऐसे में स्किन को रगड़ने से वहां कालापन हो जाता है। ऐसे में एक टमाटर को कद्दूकस कर लें और उसके जूस को छान लें। इस रस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। यह मिक्स थोड़ा गाढ़ा बनेगा। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें। इससे चेहरा साफ दिखने लगेगा। फेस धोने के बाद चाहे, तो चावल का पानी बतौर टोनर लगा सकते हैं, जो रंगत को और निखारेगा।