मुंबई, एजेंसी: पिछले एक साल से ज्यादा समय से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है जिसकी चपेट में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी आ गए हैं। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए धर्मेंद्र पिछले एक साल से अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। फार्म हाउस में रहते हुए धर्मेंद्र ने पिछले 1 साल से ज्यादा समय से हेमा मालिनी ने मुलाकात भी नहीं की है।
पिछले एक साल से ज्यादा समय से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है जिसकी चपेट में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी आ गए हैं। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए धर्मेंद्र पिछले एक साल से अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। फार्म हाउस में रहते हुए धर्मेंद्र ने पिछले 1 साल से ज्यादा समय से हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मुलाकात भी नहीं की है।
बता दें कि धर्मेंद्र का मुंबई के पास लोनावाला में शानदार फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस में धर्मेंद्र ने आलीशान बंगला बना रखा है। फार्म हाउस में रहने के साथ ही धर्मेंद्र वहां ऑर्गैनिक फार्मिंग भी करते हैं। धर्मेंद्र के फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं।
धर्मेंद्र काफी समय से फिल्मों से भी दूरी बनाए हुए हैं। अब वह अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे। हालांकि धर्मेंद्र की तबीयत का ख्याल करते हुए इस फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया है। गौरतलब है कि धर्मेंद्र पिछली बार फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आए थे जो 2018 में रिलीज हुई थी।
‘मैं हेमा मालिनी होती तो कभी ऐसा नहीं करती’, जब धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का छलका था दर्द
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ 1954 में महज 19 साल की उम्र में हुई थी। यह अरेंज मैरिज थी। इसके बाद धर्मेंद्र हीरो बनने के लिए मुंबई आ गए। हालांकि बाद में वह अपनी पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों को मुंबई ले गए थे मगर 70 के दशक में उनकी हेमा मालिनी से नजदीकियां बढ़ने लगीं और बाद में इन नजदीकियों का अंत दूसरी शादी के रूप में हुआ।
प्रकाश कौर ने मशहूर फिल्म मैगजीन ‘स्टारडस्ट’ को यह इंटरव्यू साल 1981 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के बाद दिया था। इस इंटरव्यू के बाद प्रकाश कौर ने सार्वजनिक तौर पर धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बारे में कभी कोई बात नहीं की। प्रकाश कौर ने कहा था, ‘धर्मेंद्र और उनके रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें हो रही होंगी, मैं ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देती हूं। हालांकि फिर भी अगर में हेमा की जगह होती तो कभी ऐसा नहीं करती जैसा उन्होंने मेरे साथ किया है। हेमा की वजह से धर्मेंद्र एक अच्छे पति नहीं बन सके।’
प्रकाश कौर ने कभी भी धर्मेंद्र की बुराई नहीं की। उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा, ‘दूसरी शादी के बाद भी धर्मेंद्र सभी लोगों का पूरा ख्याल रखते हैं। वह रोजाना शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं। भले ही वह अच्छे पति न बन सके मगर एक अच्छे पिता जरूर हैं। वह बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और बच्चे भी उनसे बहुत प्यार करते हैं।’
भले ही इस इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी से शिकायती लहजे में नाराजगी जताई हो मगर उन्होंने कभी हेमा को बुरा-भला नहीं कहा। प्रकाश कौर ने इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी से सहानुभूति जताते हुए कहा, ‘मैं समझती हूं कि हेमा ने ऐसा किया मगर उन्हें भी दुनिया में काफी कुछ सुनने को मिलेगा। एक महिला होने के नाते मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं।’
भले ही धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की मगर प्रकाश कौर ने कभी धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया। उन्होंने धर्मेंद्र को तलाक देने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद हिंदू मैरिज ऐक्ट के मुताबिक धर्मेंद्र दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। इसके लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल करके हेमा मालिनी से निकाह कर लिया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि धर्मेंद्र की दूसरी शादी की खबर सुनने के बाद सनी देओल गुस्से में हेमा मालिनी से लड़ने पहुंच गए थे। हालांकि इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने ऐसी सारी खबरों को बेबुनियाद बताया था। प्रकाश कौर ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को बहुत अच्छी परवरिश दी है। हालांकि उन्होंने यह जरूर माना था कि पिता की दूसरी शादी की खबर सुनने के बाद सनी और बॉबी काफी निराश हो गए थे।
भले ही धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली हो मगर उन्होंने प्रकाश कौर को हमेशा पूरा सम्मान दिया है। उन्होंने प्रकाश कौर के परिवार को ही हमेशा पहले नंबर पर रखा है। हेमा मालिनी भी इस बात को अपने कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी और परिवार के ज्यादा नजदीक रहे हैं। हालांकि हेमा ने कभी इस बात की शिकायत भी नहीं की है।