नई दिल्ली, एजेंसी : देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से इंसानी क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश , राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक समेत कई राज्यों में धर्म के नाम पर अधर्म वाला काम किया जा रहा है। सामाजिक तानाबाना और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए मुट्ठी भर लोग मानवता को शर्मसार करने पर आतुर हैं। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, इंदौर, देवास, नीमच, रीवा समेत कई अन्य जगहों पर अल्पसंख्यकों को कुछ लोगों ने निशाना बनाया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाओं पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मौलिक अधिकारों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए?