कोलकाता, एजेंसी : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व उनके भतीजे व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक साथ भाजपा व केंद्र सरकार पर धावा बोला। ममता बनर्जी ने देश की छात्र शक्ति से आह्वान किया कि वह देश में नया राजनीतिक समीकरण बनें, वे देश का भविष्य हैं। वहीं अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम रक्त की अंतिम बूंद तक लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।
बंगाल के कालीघाट में टीएमसी छात्र परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने विचार रखे। ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम जय हिंद, वंदे मातरम व खेला होबे क्यों कहते हैं? क्योंकि हम मानते हैं कि विद्यार्थी वो वर्ग है जो असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आता है। वे देश का भविष्य हैं। मैं चाहती हूं कि वे राजनीति के नए समीकरण बनें।