चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज की 4500 बसों के अगले 6 महीने में ई-टिकटिंग सिस्टम शुरू हो जाएगा। सीएम मनोहर लाल ने यह जानकारी दी।
वहीं हरियाणा में नई स्क्रैप पॉलिसी लागू करने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा खाका तैयार कर रहे हैं। एनसीआर में जल्द नई स्क्रैप पॉलिसी लागू होगी और पुराने वाहनों पर गाज गिरेगी। शर्मा ने बताया कि डीजल के 10 साल से ज्यादा पुराने और पेट्रोल के 15 साल से ज्यादा पुराने वाहन एनसीआर में नहीं चल पाएंगे। यह जानकारी उन्होंने अपने कार्यालय में दी।
उन्होंने कहा कि एनसीआर के प्रदूषण को देखते हुए इस फैसले को कड़ाई से लागू किया जाएगा। साथ ही पड़ोसी राज्यों से एनसीआर में दाखिल होने वाले पुराने वाहनों को लेकर नियम को संशोधन करने पर विचार किया जा रहा है। इससे दिल्ली जाने वाले लोगों के ऊपर असर न पड़े।
बेडे़ में शामिल होंगी हाईटेक बसें
वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में हाईटेक बसें शामिल होने वाली है, जिनमें जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ एक इस तरह का बॉक्स रखा जाएगा, जिसमें यात्री अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा। यहां दी गईं शिकायतें परिवहन विभाग के हेड ऑफिस पहुंचाई जाएगी। इसके बाद शिकायत की सत्यता जानने के बाद उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *