नई दिल्ली : गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी से जूझ रहे अफगानिस्तान में लोगों का जीवनयापन काफी मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में देश के लोगों का कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचना काफी मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान-चीन से उलट भारत इस मुश्किल हालात में अफगान लोगों की मदद के लिए आगे आया है। भारत की तरफ से काबुल के इंदिरा गांधी अस्पताल को 5 लाख कोरोनावायरस वैक्सीन- कोवाक्सिन की डोज दान की गई हैं। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय के मुताबिक, भारत सरकार अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और अगले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान को कोवाक्सिन की पांच लाख डोज का एक पैकेज और भेजा जाएगा। इसके अलावा अफगान लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए अनाज और जीवनरक्षक दवाएं भी भेजी गई हैं।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में ही भारत ने अफगानिस्तान को 1.6 टन चिकित्सीय मदद भेजी है। यह मदद विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए भेजी गई। अगले हफ्तों में आगे भी मदद भेजी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *