नई दिल्ली, एजेंसी : अफगानिस्तान पर तालिबानी हुकूमत के बाद वहां से भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी है। एक हफ्ते के भीतर अभी तक 400 से ज्यादा भारतीय लोगों को वहां से निकाला जा चुका है और बाकी फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस अभियान का नाम देवी शक्ति रखा है। विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ” देवी शक्ति अभियान जारी है, काबुल से दुशाबे होते हुए 78 नागरिकों को वापस लाया गया है। भारतीय वायुसेना, एयर इंडिया और विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को सैल्यूट ”

सिख धर्मग्रंथ की तीन प्रतियां , 44 अफगान सिख भारत पहुंचे

वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी मुरलीधरन ने मंगलवार को सिखों के धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को आदरपूर्वक ग्रहण किया। काबुल से ताजिकिस्तान के दुशांबे होते हुए एयर इंडिया की विशेष उड़ान भारत पहुंची और इसी विमान से गुरू ग्रंथ साहिब की ये तीनों प्रतियां और 44 अफगान सिख यहां लाए गए हैं।

भारत सरकार के साथ अफगानिस्तान से निकासी प्रयासों में समन्वय करने वाले लोगों के अनुसार, गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को यहां न्यू महावीर नगर में गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा।

सोमवार को भारतीय वायु सेना के विमान से 44 अफगान सिखों सहित 78 लोगों को काबुल से दुशांबे ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि लगभग 200 अफगान सिख और हिंदू अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। इन लोगों ने काबुल के करते परवान गुरुद्वारे में शरण ली हुई है, जो हवाई अड्डे के करीब है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *