नयी दिल्ली, एजेंसी : कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल और असम के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी समेत कई नेता इस लिस्ट में शामिल नहीं है। इलेक्शन कमीशन को कांग्रेस की तरफ से स्टार प्रचारकों लिस्ट दी गई है, उसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम शामिल हैं।

जरूरत पड़ने पर अन्य नेताओं को शामिल किया जाएगा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि पार्टी ने अभी जरुरत के हिसाब स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है। भविष्य में चुनाव के मद्देनजर अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

दशकों से कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रहे गुलाम नबी

पिछले सप्ताह गुलाब नबी आजाद ने कहा था कि मैं पिछले चार दशकों से पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रहा हूं। इस बार भी जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं वहां कैंपेनिंग के लिए जाऊंगा, ताकि पार्टी को जीत हासिल हो सके। हालांकि, G-23 समूह के नेताओं में राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और जितिन प्रसाद का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। इन नेताओं ने भी कुछ महीने पहले कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लेटर लिखा था। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पृथ्वीराज राज चह्वाण को असम चुनाव की प्रचारक लिस्ट में शामिल किया है। इनके अलावा पार्टी ने कुछ और बड़े नेताओं को इस लिस्ट में जगह दी है।

ये 30 नेता है प्रचारकों की लिस्ट में

सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, मुकुल वासनिक, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी वाड्रा, सलमान खुर्शीद, जितेन्द्र सिंह, विकास उपाध्यय, अनिरुद्ध सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहन प्रकाश, नबाम टूकी, मुकुल संगमा, सचिन पायलट, रामेश्वर ओरांव, रिपुण बोरा, देबव्रत साइक्या, पवन सिंह घटोवार, प्रद्युत बोरदोलोई, राकिबुल हुस्सैन, गौरव गोगोई, सुष्मिता देव, भूपेन बोरा, राणा गोस्वामी, रानी, नाराह, रूपज्योति कुर्मी, रोजेलिना टिर्की और प्रदीप नाग।

क्या है ग्रुप-23 – ग्रुप-23 कांग्रेस के उन नेताओं का समूह है जिन्होने चुनावों में कांग्रेस के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर पार्टी के अंदर संगठनात्मक बदलाव की मांग उठाई थी । पिछले साल अगस्त में कांग्रेस के शीर्ष 23 नेताओं ने चिट्ठी लिखकर हंगामा खड़ा कर दिया । चिट्ठी लिखने वाले इन्हीं नेताओं को ग्रुप-23 (G-23)कहा गया । चिट्ठी में इन नेताओं ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाया था । गुलाम नबी आजाद ,कपिल सिब्बल ,शशि थरूर ,मनीष तिवारी ,आनंद शर्मा ,पीजे कुरियन ,रेणुका चौधरी ,मिलिंद देवड़ा ,मुकुल वासनिक ,जितिन प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ,भूपेंदर सिंह हुड्डा ,राजिंदर कौर भट्टल ,एम वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज चव्हाण ,अजय सिंह ,राज बब्बर, अरविंदर सिंह लवली ,कौल सिंह ठाकुर, अखिलेश प्रसाद सिंह, कुलदीप शर्मा ,योगानंद शास्त्री ,संदीप दीक्षित, विवेक तन्खा इस लिस्ट में शामिल थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *