नई दिल्ली, एजेंसी : आईपीओ निवेशकों के लिए नवंबर की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है। दरअसल, सोमवार को पॉलिसीबाजार समेत तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुले हैं। इनमें सिगची इंडस्ट्रीज और एसजे एंटरप्राइजेज के आईपीओ भी शामिल हैं। तीनों आईपीओ करीब 6550 करोड़ रुपये के हैं। ये सभी तीन नवंबर तक निवेश के लिए खुले रहेंगे। इन आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट भी 10 नवंबर को हो सकता है और एक्सचेंज में 15 नवंबर को लिस्टिंग होनी है। नवंबर के शुरुआती 15 दिनों में 27,000 करोड़ की पूंजी जुटाने के लिए कुल पांच आईपीओ आने हैं, जिनमें से तीन सोमवार को खुल गए। पेटीएम का सबसे बड़ा आईपीओ आठ नवंबर को खुलेगा।
5625 करोड़ का है पॉलिसी बाजार का आईपीओ
इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार से खुल गया है। 5625 करोड़ का यह आईपीओ तीन नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 3450 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि शेष 1875 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत इश्यू होंगे। दो रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 940-980 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इश्यू के लिए लॉट साइज 15 शेयरों का है यानी कि निवेशकों को कम से कम 14700 रुपये लगाने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल हो सकता है जबकि लिस्टिंग 15 नवंबर को हो सकती है।
800 करोड़ जुटाएगा एसजेएस इंटरप्राइजेज का आईपीओ
डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी एसजेएस एंटरप्राइजेज का 800 करोड़ का आईपीओ 1 से 3 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का है यानी कि इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए 532 से 542 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इश्यू के लिए 27 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से एक लॉट के लिए 14634 रुपये का निवेश करना होगा।
सिगाची इंडस्ट्रीज ने खोला 125 करोड़ रुपये का आईपीओ
माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज बनाने वाली कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के 125 करोड़ रुपये के लिए भी निवेशक 1 से 3 नवंबर के बीच सब्सक्राइब कर सकते हैं। माइक्रोक्रिस्टलाइन का इस्तेमाल दरअसल फार्मा इंडस्ट्री, फूड, एग्रीकल्चर, न्यूट्रैसियूटिकल्स और कॉस्मेटिक इंडस्ट्रीज में किया जाता है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए 161 से 163 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। लॉट साइज 90 शेयरों का तय किया गया है यानी कि निवेशकों को कम से कम 14,670 रुपये का निवेश करना होगा।
