लखनऊ, एजेंसी  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से प्रस्तुत सर्वसमावेशी और प्रगतिशील बजट से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री का आभार प्रकट किया है।

केंद्र सरकार के बजट को प्रदेश की तरक्की में सहायक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में एमएसपी को लेकर की गई घोषणा से किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।  युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां का प्रावधान करने से उत्तर प्रदेश के युवाओं को  भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के लोन की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान से राज्यों को बड़ी मदद मिलेगी। नदियों को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र केन बेतवा को जोड़ने के लिए बजट में प्रावधान है।

ओडीओपी की तर्ज पर ओएसओपी का लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा से  आवागमन और आसान बनाएगा। रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा। प्रदेश सरकार की एक जिला- एक उत्पाद योजना के तर्ज पर नई शुरू होने वाली एक स्टेशन- एक उत्पाद योजना का लाभ भी स्थानीय उद्यमियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट, कार्गो के निर्माण के सात अन्य हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को एक नई ऊंचाई मिलेगी। इससे गौतमबुद्धनगर में बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को भी लाभ मिलेगा।

तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आर्थिक सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में वैश्विक महामारी कोरोना के बाद भी भारत की अनुमानित जीडीपी ग्रोथ 32 साल बाद 9.2 फीसदी है। उन्होंने कहा कि इस लिहाज से भारत पूरी दुनिया में सबसे तेजी बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 8.7 करोड़ परिवारों को हर घर नल योजना से कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है। इससे प्रदेश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में भी लाभ मिलेगा और जल जनित बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *