नई दिल्ली : भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है। सलाहरकार बोर्ड में उन्हें आमंत्रित किया गया है।
भारत में भी लोकतांत्रिक मूल्यों में गिरावट- संस्था
लोकतांत्रिक मूल्यों पर काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस’ (IIDEA) ने कहा है कि कोरोना के आड़ में कई लोकतांत्रिक सरकारें गलत ढंग से कार्रवाई कर रही हैं। इसमें भारत भी शामिल है। एशिया के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान, हांगकांग और म्यांमा को ‘बढ़ती निरंकुशता की लहर’ का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत, फिलीपींस और श्रीलंका में भी लोकतांत्रिक मूल्यों में गिरावट देखने को मिली है।