मुंबई : एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता द्वारा दायर मानहानि मामले में राकांपा नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से माफी मांगना पड़ी। मलिक ने हाईकोर्ट से किए वादे को तोड़ते हुए वानखेड़े परिवार के खिलाफ टिप्पणी की थी।
इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने राकांपा नेता मलिक को नोटिस जारी कर एक हलफनामा दायर कर यह जवाब देने को कहा था कि कोर्ट के पूर्ववर्ती आदेश का जानबूझकर उल्लंघन करने के आरोप में क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए? एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े व परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मलिक ने बयान दिए थे, जबकि इससे पूर्व उन्होंने कोर्ट को लिखकर दिया था कि वे वानखेड़े परिवार के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।