नई दिल्ली, एजेंसी : कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार इससे निपटने की तैयारियों में लगी हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तरीकों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘देश में मेडिकल ऑक्सीजन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रभावी तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया।’ बता दें कि देश में इस समय ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है।
कोरोना की दूसरी लहर में गंभीर हो गए थे हालात
दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई थी। पहली लहर में जहां इसकी अधिकतम मांग 3095 मीट्रिक टन थी वहीं दूसरी लहर में यह लगभग 9000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई थी। इस साल मई में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को दिसंबर 2019 में 1000 टन प्रति दिन से करीब 10 गुना बढ़ाते हुए 9600 टन कर दिया गया था।
24 घंटों में ओमिक्रॉन से संक्रमण के 180 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 180 मामलों की पुष्टि हुई थी। कुल मामलों की संख्या 961 हो गई है। दिल्ली में सबसे ज्यादा 263 मामले मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले मिले हैं।
49 दिन बाद दैनिक मामले 13 हजार से ज्यादा हुए
इसके अलावा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल दैनिक मामलों की संख्या 49 दिन बाद 13 हजार को पार कर गई। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 82,402 है। वहीं, 268 मौतों के साथ कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा चार लाख 80 हजार 860 पर पहुंच गया है। इससे पहले 11 नवंबर को 24 घंटो में 13,091 मामले सामने आए थे।