पटना : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने विवादित बयान ‘भीख में मिली आजादी’ के बाद से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस से लेकर कई दल उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं, तो कई भाजपा के नेता भी इस अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कंगना के बहाने भाजपा पर तंज कसा है।
तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया (कू) Koo अकाउंट पर लिखा है कि – ‘वीर अगर देश की खातिर बलिदान ना देते तो आज भी हम किसी अंग्रेज के घर जूते चप्पल-साफ कर रहे होते।’ वे आगे लिखते हैं कि जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे। तो यह कहना कि देश को आजादी 2014 के बाद मिली है, शहीदों का अपमान है, उन्हें अपमानित ना किया जाए।
हो रही पद्म पुरस्कार वापसी की मांग
कंगना रनौत के बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। कई लोग उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं तो कईयों की मांग है कि अभिनेत्री से पद्म पुरस्कार वापस लिया जाए। तेज प्रताप से पहले शुक्रवार को लालू की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने भी कंगना पर हमला किया था।
क्या कहा था कंगना ने
कंगना ने एक साक्षात्कार के दौरान बयान दिया था कि देश को वास्तविक आजादी 2014 में मिली है। सोशल मीडिया पर उनकी 24 सेकेंड की क्लिप काफी वायरल हुई। इसमें वह कह रही हैं कि 1947 में आजादी नहीं, भीख मिली थी। भारत को वास्तविक आजादी तब मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई यानी 2014 में।