BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
रिपोर्ट- आर के आजाद
दिनांक 20.03.20 को जिलाधिकारी लख़नऊ द्वारा खुर्रमनगर,और विकासनगर मे तीन लोग कैरोना पॉजिटिव पाए जाने और फ़िल्म अभिनेत्री कनिका कपूर द्वारा कैरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लापरवाही बरतने के कारण महानगर, विकासनगर, खुर्रमनगर, रहीमनगर ,कुकरैल तक के एरिया अतिसंवेदनशील घोषित कर संबंधित सभी एजेंसियों को अलर्ट पर करके दिनांक 23.03.20 तक विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यक वस्तु विषयक दुकानों को छोड़ कर समस्त मार्किट ऑफिस एवं अन्य संस्थानों को पूर्ण बंदी कर दी गयी है कैरोना के कारण उपजे गंम्भीर खतरे के कारण भारत सहित पूरे विश्व में महामारी घोषित किया जा चुका है ऐसी स्तिथि में मुंह अंधेरे प्रातः 03.00से 4.00 बजे उठकर,जब कि सारी दुनिया सोती है नित्य रोजमर्रा के समाचारों को जन जन तक पहुंचा कर समाज की सेवा करने वाले समाचार पत्र विक्रेताओं की सुध किसी भी सरकारी संस्था ने नहीं ली जब कि सभी सरकारी विज्ञापनो तथा सोशल मीडिया के माध्यम मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री,समाज के गणमान्य,सेलिब्रिटी आम जागरूक नागरिक रोज भीड़ और सामूहिक उपस्थिति से बचने की सलाह दे रहे हैं
लखनऊ में लगभग 14 समाचार पत्र वितरण केंद्र है जहां से लगभग 3000 समाचार पत्र वितरक सैल्समैन,प्रेस प्रसार प्रतिनिधि एवं अभिकर्ता बंधु प्रतिदिन लख़नऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आकर समाचार वितरण के कार्य को संम्पन्न करते हैं तथा हर वितरण केंद्र पर उसके आकार के अनुसार 100 से 300 के लगभग संख्या में एकत्र होते है,सरकार तथा प्रशासन को इन्हीं लोगों के माध्यम से समाचार पत्र द्वारा लोगों के समाचार प्राप्त होते है लेकिन इसके बावजूद भी कैरोना के इतने गंम्भीर खतरे पर भी इन समाचार पत्र वितरक एवं प्रेस प्रसार कर्मियों के स्वास्थ्य की रक्षा एवं जांच के लिए सरकार अथवा प्रशासन द्वारा कोई प्रयास एवं व्यवस्था नहीं की गई जब कि इन 14 समाचार पत्र वितरण केंद्रों से समाचार पत्र विक्रेता लखनऊ शहर के लाखों पाठकों को विभिन्न क्षेत्रों में समाचार पत्र पहुंचाकर सीधे संपर्क में आते हैं वितरक नेताओं द्वारा संज्ञान दिलाने के बावजूद भी प्रशासन अथवा सरकार द्वारा कोई जरूरी कदम नही उठाये जाने से समाचार पत्र विक्रेताओं एवं पाठक बन्धुओ में दहशत फैली हुई है । मोहन सिंह बिष्ट अध्यक्ष लख़नऊ समाचार पत्र वितरक विकास मंच 7985537245