चामराजनगर : कर्नाटक के चामराजनगर जिले के उपायुक्त एमआर रवि ने टीकाकरण को लेकर बुधवार के एक बड़ी मुहिम शुरू की है। जिसके तहत उन्होंने जिले में ‘वैक्सीन नहीं तो राशन भी नहीं’ के नारे के साथ एक अभियान शुरू किया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राशन सुविधा का लाभ उठाने के लिए, लगभग 2.9 लाख बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लेने की आवश्यकता होगी। जो भी लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उन्हें राशन नहीं मिलेगा। वहीं इसके अलावा उन्होंने ‘वैक्सीन नहीं तो पेंशन भी नहीं’ नारे के साथ एक और अभियान शुरू किया है। जिसमें उन्होंने सभी बैंको को सुनिश्चित करने को कहा है कि जो भी लोग वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र दिखाएं उन्हें ही पेंशन जारी करें। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 2.20 लाख पेंशनधारी हैं।