बेंगलुरु, एजेंसी : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बातचीत का एक कथित वीडियो वायरल होने से सियासत गरम हो गई है। दरअसल, इस वीडियो में सिद्धारमैया भारतीय जनता पार्टी के डर से देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर को कांग्रेस के कार्यालय में स्थापित करने की बात कह रहे हैं।

31 अक्तूबर का है वायरल हो रहा ये वीडियो

दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो 31 अक्तूबर का है। इस वीडियो में सिद्धारमैया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दफ्तर में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने के लिए डीके शिवकुमार को राजी करते नजर आ रहे हैं। सिद्धारमैया डीके शिवकुमार से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर हम सरदार पटेल की तस्वीर नहीं लगाएंगे तो भाजपा इसकी आलोचना करेगी।

हम पटेल की तस्वीर कभी नहीं रखते हैं: डीके शिवकुमार

कथित वीडियो में आगे सिद्धारमैया को जवाब देते हुए शिवकुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम पटेल की तस्वीर कभी नहीं रखते हैं। हालांकि, बाद में वह कांग्रेस कार्यालय के एक कर्मचारी को सरदार पटेल की तस्वीर लाने का निर्देश देते हुए दिखाई देते हैं।

भाजपा विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने जारी किया वीडियो

इस वीडियो को भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री एमपी रेणुकाचार्य ने जारी किया है। बता दें कि इससे पहले अक्तूबर में, एक वायरल वीडियो में, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक एमए सलीम और पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उग्रप्पा को यह आरोप लगाते हुए देखा गया था कि शिवकुमार शराब के नशे में बोलते हुए रिश्वत लेते हैं और हकलाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *