जालौन, संवाददाता। माधौगढ़ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि नाम समाजवादी काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी। वो सिर्फ सैफई खानदान का विकास चाहते हैं बाकी किसी का विकास न हो। ये तो सबका साथ तो चाहते हैं लेकिन सिर्फ सैफई खानदान का विकास चाहते हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है कि कि नौजवानों को टेबलेट और स्मार्ट फोन नहीं मिले। हम टेबलेट और स्मार्ट फोन युवाओं को दे रहे हैं। उन्होंने कहा, बस ये प्रदेश को लूटते रहें और इनको कोई रोकें न, मैंने भी तय किया कि दो करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट देकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर होगा, जहां कहीं भी आम नागरिक या व्यापारियों गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास नहीं होने दिया जाएगा और कब्जा करने वालों की संपत्ति पर बुलडोजर जरूर चलेगा।
यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा के स्टार प्रचारकों की रैली का दौर जारी है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ माधौगढ़ के स्व. बहादुर सिंह महाविद्यालय में आयोजित जनसभा पहुंच गए हैं। भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों ने मंच पर उनका स्वागत किया है। वह जालौन की विधानसभा सीटों समेत आसपास के जिलों की सीटों पर प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से समर्थन मांगा। झांसी के गरौठा में जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर जालौन के माधौगढ़ में स्व. बहादुर सिंह महाविद्यालय के मैदान पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री पंडाल में पहुंचे और मंच पर गए, जहां पर उनका स्वागत किया गया।
