नई दिल्ली, एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर नागरिकता कानून विरोधी लोगों को भी ऑक्सीजन दे दी है। बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेकर एक अच्छा कदम उठाया है। इससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नागरिकता कानून (CAA) को भी वापस ले लेना चाहिए। देश के करोड़ों लोग नागरिकता कानून को वापस लेने के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे।
कृषि कानूनों की समाप्ति के लिए दानिश अली ने किसानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि किसानों ने लंबे समय तक सड़कों पर संघर्ष किया। लगभग एक साल तक चला यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चलाया गया और इस दौरान कोई हिंसा नहीं होने पाई। अंततः केंद्र सरकार को इसके लिए झुकना पड़ा और आज कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा हो गई।