नई दिल्ली, एजेंसियां। केरल में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 112 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। केरल में भाजपा का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है। यहां भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की 25 सीटों पर गठबंधन की चार पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि डॉ. ई. श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। केजे अलफोंस को कंजिरापल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। सुरेश गोपी त्रिशूर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। डॉ. अब्दुल सलाम केरल की तिरूर सीट से उम्मदीवार बनाए गए हैं। पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस इरिन्जालाकुडा से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के पूर्व राज्य प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन केरल कि अति चर्चित नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे