नई दिल्ली। कोरोना काल में केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक 23 जून को होने जा रही है। इस बैठक में देशव्यापी टीकाकरण अभियान को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा के साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावा यूपी चुनाव और जम्मू-कश्मीर राज्य को लेकर चर्चा की जा सकती है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता के शामिल होने की संभावना है।