नई दिल्ली. दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्र में किसी भी विदेशी प्रमुख को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि “वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण गणतंत्र दिवस पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है.”
इससे पहले भारत ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था लेकिन ब्रिटेन में फैल रहे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मद्देनजर जॉनसन ने अपना दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी को आमंत्रित करने की भी खबरें सामने आई थीं, लेकिन इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी.