BUDAUN SHIKHAR

SURAT (GUJRAT)

 

गुजरात के दो फिल्मकार कोरोना वायरस संक्रमितों की जिंदगियों से प्रेरित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें लॉकडाउन के कारण लोगों और राज्य प्रणाली पर पड़े असर को भी दिखाया जाएगा। पीटीआई की ख़बर के मुताबिक निर्देशक महेश पटेल ने  को बताया कि एक नायक के बुराई के खिलाफ लड़ने की घिसी-पिटी कहानी की बजाय इस गुजराती फिल्म में भय, आशा, दृढ़ संकल्प और जीवन के कई अलग-अलग रंगों की कहानियां बयां की जाएंगी, जो कि महामारी के दौरान सामने आई।पटेल और उनके व्यवसायिक साझेदार दीपक सोनी का सूरत में ‘केसर-भवानी फिल्म प्रोडक्शन’ है और इस बैनर तले ही फिल्म का निर्माण किया जाएगा।फिल्म का बजट अभी तय नहीं किया गया है लेकिन पटेल ने इसकी पटकथा पर काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म का नाम ‘कोरोना नो कहर’ होगा।पटेल ने कहा, ‘‘ लोगों के घरों में कैद हो जाने से लेकर लॉकडाउन के कारण प्रवासियों के प्रदर्शन करने तक कोरोना वायरस के कारण हमारे आस-पास कई चीजें हो रही हैं। हम यह भी देख रहे हैं कि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए पुलिस कर्मियों और डॉक्टरों ने अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रखा है। इसलिए ही हम दोनों ने इस विषय पर फिल्म बनाने का निर्णय किया।’’सोनी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने और चीजों के सामान्य होने के बाद शुरू की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *