नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में देश में 40, 120 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 585 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, 42,295 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से एक मरीज की मौत हो गई। मुंबई में डेल्टा वैरिएंट से यह पहली मौत है। वहीं, बंगलूरू में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यहां पिछले पांच दिनों में करीब 250 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 40,120
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 42,295
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 585
बीते 24 घंटे में कुल टीका-57.31 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके- 3.21 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.13 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.30 लाख
अब तक कुल वैक्सीन- 52.95 करोड़
राज्यों को 54 करोड़ वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अब तक राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 54.04 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। 1,09,83,510 टीके जल्द मुहैया कराए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोरोना टीकाकरण तेज करने के प्रति वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *