नई दिल्ली, एजेंसी।  स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। बुधवार को देश में 1.7 लाख नए कोरोना केस सामने आए वहीं 2.59 लाख लोगों ने कोरोना से जंग जीती। इस दौरान 1008 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में मौतों के आंकड़े में कमी आई है लेकिन अभी भी ये 1000 से ऊपर बनी हुई है।

एक्टिव केस में आई कमी, मौत का बढ़ा आंकड़ा

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,72,433 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1008 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई है। देश में अभी 15,33,921 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.67 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों (Active Cases India) की संख्या में 87,682 कमी दर्ज की गई है।

रिकवरी रेट सुधरा, पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 95.14 प्रतिशत है। जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर (Daily Positivity Rate) 10.99 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 12.98 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,97,70,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों (Corona Vaccination) की 167.87 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

ज्ञात हो कि, देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *