नई दिल्ली, एजेंसी : सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें भाजपा ने बंगाल के निकाय चुनाव केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। शीर्ष कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने को कहा। दिसंबर में बंगाल निकाय चुनाव की 112 सीटों पर चुनाव होने है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में है। वहीं, भाजपा ने निकाय चुनाव में राज्य पुलिस की जगह केंद्रीय पुलिस बल की मांग की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि स्थानीय पुलिस राज्य सरकार के अधीन होती है, लिहाजा चुनाव पारदर्शी नहीं होगा।