नई दिल्ली, एजेंसी  :  पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के कारण आम लोग अब वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों में गहरी दिलचस्पी लेने लगे हैं। इसकी वजह से दोपहिया वाहन सेगमेंट में हाल के दिनों में कई वाहन निर्माताओं ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं बाजार में पहले से भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें थोड़ी ज्यादा लग सकती हैं। लेकिन इन्हें चलाने का लागत काफी कम होता है और लंबे समय में ये पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर की तुलना में काफी सस्ते साबित होते हैं। हालांकि जिनके पास पहले से दोपहिया वाहन हैं उनके मन में यह ख्याल जरूर आता है कि अगर वे अपने मौजूदा पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदलवा सकते तो पैसों की काफी बचत हो जाती। तो ऐसे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है।

बंगलूरू की कुछ स्टार्टअप कंपनियों ने ऐसी ही एक अनूठी पहल शुरू की है। ये कंपनियां आपके पेट्रोल इंजन वाले किसी भी पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल देंगी। इसके लिए पैसे भी कोई खास ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इतना ही नहीं, एक कंपनी आपके मौजूदा स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर बनाने का भी विकल्प दे रही है।

सिर्फ इतनी आएगी कीमत

बंगलूरू में राइड शेयरिंग की सर्विस देने वाली स्टार्टअप कंपनी Bounce ने ऐसी ही एक जबरदस्त योजना शुरू की है। कंपनी किसी भी इंटर्नल कंब्शन इंजन  (ICE) वाले पुराने स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी को फिट कर उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस सर्विस के लिए सिर्फ 20,000 रुपये की फीस लेती है।

मांग में आई तेजी

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पुराने स्कूटर में एक रेट्रोफिट कंवर्जन किट लगाती है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक शामिल होता है। स्टार्टअप बाउंस के को-फाउंडर विवेकानंद हल्लेकरे ने बताया कि कंपनी ने एक शुरुआत के तौर पर पुराने परंपरागत स्कूटरों को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलना शुरू किया था। लेकिन उन्हें जल्दी ही यह महसूस हो गया कि पेट्रोल इंजन स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने की बढ़ती मांग के साथ इसका बाजार काफी बड़ा हो सकता है।

ड्राइविंग रेंज है इतनी

बाउंस के मुताबिक उन्होंने अब तक 1000 से ज्यादा पुराने स्कूटरों को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल दिया है। हल्लेकेरे का कहना है कि कंपनी अपने यहां कन्वर्ट कराए गए स्कूटरों के लिए एक सर्विस सेंटर खोलने की भी योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके यहां बदलवाए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो बैटरी किट लगाई जाती है, उसे एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 65 किलीमोटर तक की दूरी तय कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह किट ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित है।

इन कंपनियों का भी ऑप्शन

पुराने स्कूटरों को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने के काम में हो रहे फायदे को देखते हुए बाउंस के बाद अब कई कंपनियां इस क्षेत्र में उतर आई हैं। Etrio और Meladath ऑटोकम्पोनेंट जैसी कंपनियां ऐसे किट लेकर आई हैं जिससे पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतें धीरे-धीरे दुनिया को वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले परिवहन की ओर मोड़ रही हैं। हाल ही में, Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) और Simple Energy (सिंपल एनर्जी) ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जबकि Ather (एथर), Bajaj Auto (बजाज ऑटो) और TVS (टीवीएस) जैसे वाहन निर्माताओं पहले से कई ई-स्कूटर की बिक्री कर रही है।

हाइब्रिड स्कूटर बनवाने का भी विकल्प

बता दें कि Meladath एक ऐसी Ezee Hybrid किट लाने की तैयारी में है जिससे किसी भी पुराने पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर में बदला जा सकता है। यानी इस स्कूटर को पेट्रोल और बैटरी किसी भी मोड पर चलाया जा सकता है। अगर बैटरी का चार्ज खत्म हो गया है तो इसे बेफिक्र होकर पेट्रोल पर चलाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने पेट्रोल स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर में बदलने के लिए Meladath 40,000 रुपये तक चार्ज करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *