पणजी : केजरीवाल ने सोमवार को पोरियम विधानसभा क्षेत्र के मौक्सी गांव के निवासियों के साथ बातचीत की। यहां उन्होंने वादा किया कि अगर हमारी पार्टी आगामी चुनाव में जीतती है तो हम यहां शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे। केजरीवाल ने स्कूलों के साथ हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनवाने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा भी किया।
उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की स्थिति इतनी बेहतर कर दी है कि अब निजी स्कूल के बच्चे भी यहां आना चाहते हैं। हम गोवा के हर गांव में ऐसे स्कूल बनाएंगे। केजरीवाल ने आगे कहा, हर गांव में एक मोहल्ला क्लीनिक होगा जहां दिल्ली की तरह ही परामर्श, दवा और जांच जैसी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध होंगी।
3000 रुपये प्रति माह रोजगार भत्ते का भी वादा
अपने चुनावी वादों की श्रंखला में केजरीवाल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘रोजगार में समय लगता है, तब तक के लिए हर महीने 3000 रुपये के रोजगार भत्ते की व्यवस्था की जाएगी।’ केजरीवाल ये सभी वादे गोवा में पहले भी कर चुके हैं। वहीं, उन्होंने सरकार बनने पर मुफ्त तीर्थयात्रा का वादा भी किया है।
गोवा और उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले मंदिरों में जाने के बाद ‘नर्म हिंदुत्व’ का रुख अपनाने के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि मैं मंदिर इसलिए जाता हूं क्योंकि मैं हिंदू हूं। उन्होंने कहा कि मंदिर जाने में कोई बुराई नहीं है। जब आप मंदिर जाते हैं तो आपको शांति महसूस होती है। इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है।
हमारी नकल कर रहे हैं प्रमोद सावंत: केजरीवाल
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बीते दिनों केजरीवाल को कॉपी मास्टर बताया था। इस पर केजरीवाल ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि प्रमोद सावंत हमारी नकल कर रहे हैं। जब मैंने मुफ्त बिजली की बात की तो उन्होंने पानी मुफ्त कर दिया। जब मैंने रोजगार भत्ते की बात की तो उन्होंने 10 हजार नौकरियों का एलान कर दिया।
केजरीवाल ने आगे कहा कि जब मैंने राज्य में मुफ्त तीर्थयात्रा की बात की तो उन्होंने इसे लेकर अपनी योजना की घोषणा कर दी। प्रमोद सावंत ने बीते दिनों अरविंद केजरीवाल पर भाजपा सरकार की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया था। प्रमोद सावंत ने कहा था कि मुफ्त तीर्थयात्रा का एलान बजट में भी किया गया था।
