वालपो, एजेंसी : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को वालपो में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, आप और टीएमसी सहित अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने जो सरकारें चलाईं, उसमें लोगों को उनके ही हाल पर छोड़ दिया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूत करने का काम देश में और गोवा में हुआ है। उन्होंने कहा कि गोवा की संस्कृति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को चरितार्थ करने वाली है। भारतीय जनता पार्टी इसी रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रही है।

टीएमसी सहित अन्य पार्टियों पर साधा निशाना

नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब मार्च 2022 तक आगे बढ़ाया गया है। ताकि देश में कोई भी भूखा न सोए। इस योजना के तहत गोवा में भी गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल कई पार्टियां गोवा में दस्तक दे रहीं हैं, और लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहीं हैं। कोई उनसे पूछे कि उन्होंने पश्चिम बंगाल का क्या हाल बनाया है? मानव तस्करी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अपराध दर में पश्चिम बंगाल नंबर-1 है। वहीं दिल्ली वालों को जो व्यवस्थाएं खुद करनी थीं, वो सब केंद्र सरकार पर छोड़कर, सिवाय विज्ञापन के कुछ नहीं कर रहे। गोवा के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भाजपा राज्य में अच्छा काम करती रहे।

2013 के बाद से गोवा में अपराध दर में 101 फीसदी की कमी आई- नड्डा

नड्डा ने कहा कि गोवा नवोन्मेषी दृष्टिकोण के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान और नवाचार को सुगम बनाने के मामले में पहले स्थान पर है। हम गोवा के विकास की ओर बढ़ रहे हैं और यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि विकास आगे बढ़ता रहे। गोवा ने पर्यटन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। हम पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोवा ने पहली खुराक का 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है। राज्य में इस टीकाकरण कवरेज के कारण यहां पर्यटन भी बढ़ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने एनआईटी, गोवा में गोवावासियों के लिए 40 प्रतिशत सीट आरक्षण सुनिश्चित किया है। 2016 में एक आईआईटी भी शुरू किया गया था। यहां एक फॉरेंसिक विश्वविद्यालय भी विकसित किया जा रहा है। कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 1.36 लाख गोवावासियों को 2,000 रुपये प्रति माह प्रदान किया गया है। 2013 के बाद से गोवा में अपराध दर में 101 फीसदी की कमी आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *