पणजी, एजेंसी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव मोड में नजर आ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों का दौरा कर अपनी सियासी जमीन तलाश कर रहे हैं। बुधवार को केजरीवाल गोवा पहुंचे और वहां के सत्ताधारी और विपक्षी दल पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राज्य में विकास के लिए अपनी पार्टी की योजना भी बताई। केजरीवाल ने कहा कि पांच साल के लिए बेहतर गोवा का एजेंडा उनके पास तैयार है।
मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह गोवा के लोगों को बिजली की पहली गारंटी देने आए हैं। गोवा में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार सत्ता में आई तो गोवा में प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
गोवा के लोगों को मुफ्त बिजली क्यों नहीं- केजरीवाल
इस योजना के लागू होने से गोवा के 87 फीसदी लोगों को जीरो बिजली बिल मिलना शुरू हो जाएगा। वह राज्य में पुराने सभी बिजली बिल माफ भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली बिल का पैसा बच्चों की पढ़ाई में काम आएगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो गोवा के लोगों को क्यों नहीं।’’
केजरीवाल का सत्तापक्ष और विपक्ष पर भी निशाना
केजरीवाल ने उन विधायकों पर भी निशाना साधा, जो गोवा पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिन्हें विपक्ष में होना चाहिए था, वे अब सत्ता में हैं और जिन्हें सत्ता में होना चाहिए था, वे अब विपक्ष में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पार्टी बदलने वाले इन विधायकों ने दावा किया था कि वे लोगों के कार्य पूर्ण करवाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। क्या उन्होंने लोगों के लिए काम किया, जैसा कि उन्होंने दावा किया था? अब, लोग कह रहे हैं कि उन्होंने पैसों के लालच में पार्टी बदली।’’ केजरीवाल ने कहा कि हजारों गोवावासी कह रहे हैं कि वे अगले चुनाव में भाजपा या कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ गोवा को बदलाव चाहिए। लोगों को स्वच्छ राजनीति चाहिए।’’
चुनावी राज्यों के दौरे पर केजरीवाल
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कई बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। e