रायपुर/जयपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ‘हम दो-हमारे दो’ वाले मसौदे ने देश भर में जनसंख्या नियंत्रण पर बहस छेड़ दी है। भाजपा सरकार बढ़ती आबादी को रोकने के लिए आर-पार की जंग का दावा कर रही है, लेकिन दो बच्चों की नीति को लेकर विपक्ष से ठन गई है। इस बीच, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लेकर भाजपा पर हमला बोला। वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हम दो-हमारे दो के दिन लद गए, बच्चे एक ही अच्छे हैं।
