BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
धनतेरस 25 अक्टूबर सांय 7:07 से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर मध्याह्न 3:40 तक मान्य रहेगी*
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के अनुसार धनतेरस 25 अक्टूबर सांय 7:07 से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर मध्याह्न 3:40 तक मान्य रहेगी।कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान धनवन्तरि अमृत कलश के साथ सागर मंथन से उत्पन्न हुए हैं।इसलिए इस तिथि को धनतेरस के नाम से जाना जाता है।25 अक्टूबर सूर्यास्त समय सायं 05:58 तक रहेगा।इस समय अवधि में स्थिर लग्न 07:12 से लेकर 09:08 तक वृषभ लग्न रहेगा।मुहुर्त समय में होने के कारण घर-परिवार में स्थायी लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
खरीददारी का शुभ मुहूर्त प्रातः07:16 से 10:16 तक चर,लाभ,अमृत के तीन विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त सुबह से ही उपलब्ध रहेंगे।