नई दिल्ली : अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ तैयारी में जुटा हुआ है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हम चुनावी राज्यों में तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही चुनाव अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं। भरोसा है कि इस बार पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढे़गा।
इन पांच राज्यों में होंगे चुनाव
अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग अभी से सक्रिय हो गया है। इससे पहले 14 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर राज्य सरकारों को कई निर्देश दिए थे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनके मुख्य चुनाव अधिकारी और चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा हुआ कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रहे।