मुंबई, एजेंसी : दुष्कर्म के आरोपी पत्रकार तरुण तेजपाल मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान गोवा सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट की पीठ से कहा कि पत्रकार तरुण तेजपाल से जुड़े 2013 के दुष्कर्म मामले में पीड़िता को सार्वजनिक तौर पर शर्मसार किया गया और निचली अदालत का फैसला प्रतिगामी तथा पांचवीं सदी के लिए उपयुक्त था। गौरतलब है कि मामले में निचली अदालत के द्वारा तेजपाल को बरी कर दिया गया था। तेजपाल पर नवंबर 2013 में गोवा में एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में अपनी तत्कालीन सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था।