नयी दिल्ली, एजेंसी :   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के विवादास्पद बयानों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के रवैये की आलोचना की और दावा किया कि कांग्रेस नेता के एक सलाहकार को उसे दबाव में हटाना पड़ा।

भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि ना ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और ना ही सिद्धू ने इन सलाहकारों के बयानों को खारिज किया है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई माफी भी नहीं मांगी गई है।

बलूनी ने आरोप लगाया कि पूर्व में सिद्धू ने पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि देश हित के खिलाफ ऐसे बयान देना कांग्रेस नेताओं की आदत बन गई है और बाद में नुकसान की भरपाई के लिए मीडिया के दबाव में दिखावे के लिए कुछ कार्रवाई कर दी जाती है।

सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान देने के लिए शुक्रवार को उनके सलाहकार का पद छोड़ दिया।

माली ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था।

उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि यदि कश्मीर भारत का हिस्सा था तो अनुच्छेद 370 और 35ए की क्या जरूरत थी। उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘कश्मीर कश्मीरी लोगों का देश है।’’

सिद्धू के एक अन्य सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री द्वारा पाकिस्तान की आलोचना किये जाने पर कथित तौर पर सवाल उठाया था।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ‘’ऐसी आपत्तिजनक और बेतुकी टिप्पणियों को लेकर आगाह किया था जो राज्य और देश की शांति व स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं।”

बलूनी ने कहा, ‘‘सिद्धू के सलाहकार को हटाने का फैसला कांग्रेस ने दबाव में लिया है। खुद सिद्धू ने पूर्व में ऐसे बयान दिए हैं, जो पाकिस्तान जैसे देशों के हक में थीं। सच्चाई यही है कि सिद्धू या गांधी ने इन सलाहकारों के बयानों को खारिज नहीं किया है। कोई माफी भी नहीं मांगी गई है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *