नई दिल्ली, एजेंसी : दिल्ली कैबिनेट ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव के अनुसार विधायकों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी। दिल्ली के विधायकों को अब 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की दिल्ली विधानसभाबैठक में यह फैसला लिया गया।
फिलहाल दिल्ली के एक विधायक को 54 हजार रुपये महीने मिलते हैं। इसमें वेतन के रूप में 12 हजार रुपये शामिल है और बाकी भत्ते हैं। इसके अलावा, उन्हें दो स्टाफ सदस्यों को भुगतान करने के लिए 30 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं, जिन्हें वे काम पर रख सकते हैं।
अब विधायक 90 हजार रुपये प्रति माह पाने के हकदार होंगे। जिसमें वेतन के रूप में 30 हजार शामिल है और भत्ते के रूप में 60 हजार रुपये मिलेंगे।
केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़ाकर अन्य राज्यों के विधायकों के बराबर करने की बात कही गई थी। केजरीवाल सरकार ने दिसंबर 2015 में दिल्ली विधानसभा में एक बिल पास कराया था, जिसमें विधायकों का वेतन बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रावधान था।
इन राज्यों में इतनी है विधायकों की सैलरी
तेलंगाना – 250000
उत्तराखंड -198000
हिमाचल प्रदेश -190000
हरियाणा -155000
राजस्थान -142500
बिहार -130000
आंध्रप्रदेश -125000
गुजरात -105000
उत्तर प्रदेश -95000
दिल्ली -90000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *