BUDAUN SHIKHAR
DELHI
दूरदर्शन (DDNews) की वरिष्ठ एंकर NeelumSharma नीलम शर्मा की असामयिक निधन, ‘नारी शक्ति’ सम्मान सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित नीलम शर्मा ने अपने 20 वर्षों से भी अधिक के सेवाकाल में ‘तेजस्विनी’ से लेकर ‘बड़ी चर्चा’ आदि कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया.
नीलिमा शर्मा कैंसर से पीडित थी।
नीलम शर्मा दूरदर्शन का एक जाना-पहचाना चेहरा थीं. साल 1995 में उन्होंने दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने 20 साल के करियर में उन्होंने ‘तेजस्विनी’ और ‘बड़ी चर्चा’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया. नीलम शर्मा तेजस्विनी कार्यक्रम में समाज के लिए रोल मॉडल बनीं भारत के सबसे दूरस्थ हिस्सों में रह रही महिलाओं द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर चर्चा करती थीं.