नई दिल्ली, एजेंसी : दिल्ली सरकार ने उन श्रमिकों के बैंक खातों में पांच हजार रुपये डालने के निर्देश दिए हैं, जिनका काम निर्माण और विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह सूचना दी।
दिल्ली सरकार ने प्रदेश में वायु प्रदूषण को देखते हुए हाल ही में निर्माण व विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद प्रदूषण में सुधार आने के बाद सरकार ने 22 नवंबर को यह प्रतिबंध हटा दिया था। इस बीच कई श्रमिकों को बिना काम के रहना पड़ा था।
सीएम केजरीवाल ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाए जाने से जिन श्रमिकों का कार्य प्रभावित हुआ था, उनके बैंक खातों में पांच हजार रुपये डालने का निर्देश उन्होंने दे दिया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के न्यूनतम वेतन के हिसाब से उन्हें हुए नुकसान के हिसाब से हम उन्हें मुआवजा भी देंगे।
आप नेता संजय सिंह और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच बुधवार को लखनऊ में हुई बैठक के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”वह बैठक उत्तर प्रदेश की राजनीति के संबंध में हुई थी।”