चंडीगढ़ : श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जिसके पास चुनौतियों का समाधान हो और जो कड़े फैसले ले सके।
तिवारी ने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब को एक ऐसे सीएम की जरूरत है, जिसके पास पंजाब की चुनौतियों का समाधान हो, कड़े फैसले लेने की क्षमता हो। पंजाब को ऐसे गंभीर लोगों की जरूरत है, जिनकी राजनीति सोशल इंजीनियरिंग न हो और मनोरंजन व मुफ्त बांटने में ध्यान न हो, जिसे लोगों ने लगातार चुनावों में नकार दिया है।
मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में एक न्यूज लिंक भी साझा किया है। जिसके मुताबिक पंजाब के सीएम चन्नी ने हाईकमान को इशारा किया है कि वह लोकप्रिय हैं और उन्हें सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए। मनीष तिवारी जी-23 के नेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी। बता दें कि मनीष तिवारी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं।
पंजाब में कांग्रेस ने इस बार सीएम चेहरे के बिना ही विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा घोषित करने का हाईकमान पर लगातार दवाब बना रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि पंजाब का सीएम जनता तय करेगी, हाईकमान नहीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने श्री चमकौर साहिब से विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया। अगर सत्ता में कांग्रेस वापसी करती है तो पंजाब का सीएम कौन होगा, यह अभी तय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *