चंडीगढ़, एजेंसी : अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को तीन और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। सुनीता चौधरी को शहीद भगत सिंह नगर की बलाचौर सीट से टिकट दिया गया है, जबकि जसपाल सिंह पटियाला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे। जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से बचित्तर सिंह कोहड़ शिअद प्रत्याशी होंगे।
पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने शनिवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। अभी तक कुल 83 सीटों पर अकाली दल ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अकाली दल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया है। दोनों राजनीतिक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में 20 पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि शेष सीटों पर शिअद लड़ेगी। इससे पहले पार्टी ने बटाला हलके के मौजूदा विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल को विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां से और रविकरण सिंह काहलों विधानसभा को हलका डेरा बाबा नानक से उम्मीदवार घोषित किया था।
पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अकाली दल ने प्रवासी वोट बैंक को लुभाना शुरू कर दिया है। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रवासियों (यूपी और बिहार) के खाते में दो हजार रुपये दिए जाएंगे। लुधियाना के हलका साउथ में छठ पूजा के लिए एक बड़ा प्रांगण भी तैयार होगा। जहां पर लोग छठ पूजा कर सकेंगे। इसके अलावा हलका साउथ एरिया में एक धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा, जहां पर प्रवासियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। सुखबीर ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने अपनी सरकार के समय आटा-दाल, बिजली बिल 200 यूनिट माफ, स्कॉलरशिप, लड़कियों के लिए साइकिल, प्रवासी भलाई बोर्ड का गठन किया था। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले राशन कार्ड ही बंद कर दिए हैं।