कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर पहुंची। शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 30 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा। हमने सभी दलों से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने पर चर्चा की।
चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की गई है। राजनीतिक दलों से दो घंटे मुलाकात हुई। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने पर चर्चा की गई। कई दलों ने कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की। कई दलों ने वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। संवेदनशील इलाकों में वीडियोग्राफी की जाएगी। 30 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है। हमने निष्पक्ष चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से बातचीत की। राज्य में 2016 में दो चरणों में चुनाव हुए थे। तमिलनाडु और बंगाल के चुनाव की तारीख का एलान साथ में किया जाएगा। ‘