BUDAUN SHIKHAR

नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और किसी भी हद तक नीचे गिरने को तैयार है।आज बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा के मोबाइल पर खुद उन्हें, पीएम नरेंद्र मोदी और आर्मी चीफ बिपिन रावत को जान मारने की धमकी दी गयी। कश्मीरी आतंकी होने का दावा करने वाले शख्स ने व्हाट्स एप पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी।

पाकिस्तान के मोबाइल नम्बर से व्हाट्स एप भेज कर धमकी दी गयी है। मैसेज के अलावा तेजिंदर पाल बग्गा को फोन करके भी धमकी दी गई। बग्गा ने इस कॉल की रिकॉर्डिंग भी अपने ट्विटर पर भी शेयर की है। बग्गा ने ट्विटर पर लिखा, ”बेटा इन धमकियों से तुम डरा नहीं पाओगे। ये नरेंद्र मोदी का हिंदुस्तान है, बोलेगा कम, मारेगा ज्यादा।”

मैसेज में लिखा है, ”कश्मीरियों का खून भारतयी सेना प्रमुख और नरेंद्र मोदी के खून से ही साफ करेंगे। बीजेपी और आरएसएस सदस्य भी। ये तो वक्त बताएगा कि हिंदुस्तान के साथ क्या होने वाला है।” फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगा।मैं तुम्हारे पिता और भाई को भी देख लूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *