नई दिल्‍ली, एजेंसी। राजधानी में इजरायली दूतावास के पास धमाके के बाद पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। नेतन्‍याहू ने दूतावास के पास आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। पीएम मोदी ने नेतन्याहू को भरोसा दिलाया कि भारत इजरायल के राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व देता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत दिल्ली में आतंकी हमले के अपराधियों को खोजने और दंडित करने के लिए अपने सभी संसाधनों को तैनात करेगा। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी।

ज्ञात हो कि 29 जनवरी को दिल्ली के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायली दूतावास के पास बम धमाका हुआ था। इसे मामले में आइबी व स्पेशल सेल को महत्वपूर्ण सुराग मिला है। टैक्सी सवार दो दहशतगर्दों ने घटना से चंद मिनट पहले दूतावास के पास बंगले के सामने बने फुटपाथ की झाड़ि‍य़ों में गुलाबी रंग के दुपट्टे में लपेटकर बम रखा था। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने इंटरनेट मीडिया के जरिये धमाके की जिम्मेदारी ली है।

धमाका जिस जगह पर हुआ, वहां आसपास के बंगलों के अलावा कनाडा, ब्राजील व इजरायल के दूतावास के आसपास के फुटेज खंगाले जाने पर कुछ के सीसीटीवी फुटेज में टैक्सी सवार दो युवकों की तस्वीरें कैद मिली। घटना से कुछ देर पहले दोनों वहां आए, उनमें एक ने टैक्सी से उतर कर झाड़ि‍यों में गुलाबी रंग के दुपट्टे में बम रख दिया था। तस्वीरें साफ नहीं है। फिर भी तकनीकी विशेषज्ञ के जरिये पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बम एक कीप के आकार के गत्ते के बने स्ट्रक्चर में था। इसमें बाल बेयरिंग, लोहे की कील व कांच के टुकड़े आदि थे। पुलिस को एक लिफाफा भी मिला, जिस पर केवल इजरायल के राजदूत का नाम लिखा था। दिल्ली पुलिस को मिली चिट्ठी से धमाके के तार ईरान से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्‍ली पुलिस ने विभिन्न टेलिकॉम कंपनियों के 45000 मोबाइल नंबरों का डंप डाटा उठाया है। यह सभी नंबर घटना के समय इजरायली दूतावास के आसपास सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *