BUDAUN SHIKHAR

ब्रेकिग न्यूज नई दिल्ली

रिपोर्ट-  आर के आजाद

 

पीएम मोदी का संबोधनः नए नियमों वाला होगा लॉकडाउन 4.0
पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान

पीएम मोदी का संबोधनः विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान कर रहा हूं

पीएम मोदी का संबोधनः कुछ असंभव नहीं, कुछ भी मुश्किल नहीं

पीएम मोदी का संबोधनः भारत ने आपदा को अवसर में बदला

पीएम मोदी का संबोधनः कोरोना संकट के सामने थकना, हारना, झुकना मंजूर नहीं

पीएम मोदी का संबोधनः एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया

पीएम मोदी का संबोधनः कोरोना से मुकाबला करते हुए दुनिया को 4 महीने से ज्यादा हो गए

ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है,
देश के उस किसान के लिए है
जो हर स्थिति,
हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है।

ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है,
जो ईमानदारी से टैक्स देता है,
देश के विकास में अपना योगदान देता है: पीएम मोदी

आपने भी अनुभव किया है कि बीते
6 वर्षों में जो
Reforms हुए,
उनके कारण आज संकट के इस समय भी भारत की व्यवस्थाएं
अधिक सक्षम,
अधिक समर्थ
नज़र आईं हैं: पीएम मोदी

अब Reforms के उस दायरे को व्यापक करना है,
नई ऊंचाई देनी है।

ये रिफॉर्मस खेती से जुड़ी पूरी सप्लाई चेन में होंगे,
ताकि किसान भी सशक्त हो और भविष्य में कोरोना जैसे किसी दूसरे संकट में कृषि पर कम से कम असर हो: पीएम मोदी
हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,
जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,
और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,
उसे जोड़ दें तो ये
करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है।

ये पैकेज भारत की
GDP का
करीब-करीब
10 प्रतिशत है: पीएम मोदी

इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को,
आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को,
20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा,
सपोर्ट मिलेगा।

20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,
आत्मनिर्भर भारत अभियान को
एक नई गति देगा: पीएम मोदी

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए,
इस पैकेज में
Land,
Labour,
Liquidity
और
Laws,
सभी पर बल दिया गया है: पीएम मोदी

तीसरा पिलर-
हमारा System-

एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं,
बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली
Technology Driven व्यवस्थाओं पर आधारित हो: पीएम मोदी

चौथा पिलर-
हमारी Demography-

दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में हमारी
Vibrant Demography
हमारी ताकत है,
आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है: पीएम मोदी

पाँचवाँ पिलर-
Demand-

हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है,
जो ताकत है,
उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है: पीएम

कल वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज पर विस्तार से जानकारी देंगे

सरकारी मदद सीधे गरीब के खाते में पहुंच रही है

बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान कर रहा हूं

संकट के दौर में देश को आगे बढ़ाना जरूरी

ग्लोबल सप्लाई चैन में बड़ी भूमिका निभाएगा पैकेज

कोरोना संकट से बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था हिल गई

आर्थिक पैकेज से सभी सेक्टर का विकास होगा

राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

हमारा सपना आत्मनिर्भर भारत

हमें बचना भी है और बढ़ना भी है

राष्ट्र के रूप में अहम मोड़ पर है भारत

21वीं सदी भारत की हो यह हमारी जिम्मेदारी है

भारत ने आपदा को अवसर में बदला है

भारत की प्रगति में विश्व की प्रगति समाहित

दुनिया ने भारत के कामों की तारीफ की हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन ताकत हम यह कर सकते हैं और करेंगे

अर्थ केंद्रित व्यवस्था बनाम मानव केंद्रित व्यवस्था

दुनिया को विश्वास भारत बहुत अच्छा कर सकता है

भारत के कार्य का प्रभाव विश्व कल्याण को पता है

आज हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रतिभा

भारत विकास की ओर सफलता के कदम बढ़ा रहा है

हम सप्लाई चैन को और बेहतर बनाएंगे

पहला पिलर अर्थव्यवस्था,

दूसरा पिलर बुनियादी ढांचा,

तीसरा पिलर टेक्नोलॉजी,

चौथा पिलर डेमोग्राफी,

पांचवा पिलर मांग ,

20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी का 10 फ़ीसदी पैकेज

नए रंग रूप वाला होगा लॉक डाउन 4

18 मई से लागू होगा लॉक डाउन 4

17 मई के आगे भी जारी रहेगा लॉक डाउन 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *