नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डा वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल के साथ पूर्वोत्तर भारत के हवाई संपर्क का विस्तार करने वाले छह मार्गों को वस्तुतः झंडी दिखाकर रवाना किया। आज से जिन मार्गों पर परिचालन शुरू हो रहा है, उनमें कोलकाता-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, आइजोल-शिलांग, शिलांग-आइजोल, आइजोल-गुवाहाटी और गुवाहाटी-कोलकाता शामिल हैं। नागरिक उड्डयन ने कहा कि उद्घाटन उड़ान के दौरान श्रीलंका के कोलंबो से 125 गणमान्य व्यक्तियों और बौद्ध भिक्षुओं को लेकर हवाई अड्डे पर उतरेगी, जो दुनिया भर के बौद्धों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करने की सुविधा पर प्रकाश डालेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *