नयी दिल्ली, एजेंसी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 400वें ‘प्रकाशोत्सव’ को धूमधाम से मनाने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

India Running World's Biggest Vaccine Drive, Says PM Modi in Mann ki Baat,  Pays Tribute to Corona Warriorsप्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में भाग लेंगे।

बयान के मुताबिक बैठक में इस विशेष अवसर को मानने के लिए साल भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर के जयंती की 400वीं वर्षगांठ को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश भर के कई गणमान्य लोग इस समिति के सदस्य हैं।

यह समिति देश और दुनिया में गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और उनके विचारों का प्रचार- प्रसार करने के लिए नीति और योजना बनाएगी और साथ ही इसके लिए कार्यक्रमों का भी अनुमोदन करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *