कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में टकराव जारी है। इस बीच सोमवार को बंगाल भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के विष्णुपुर के पूर्व विधायक तन्मय घोष सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गए। वह चुनाव के पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी लगातार दूसरी पार्टी के नेताओं को पार्टी में शामिल करवा रही हैं। रविवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सौमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की साली शुभ्रा घोष टीएमसी में शामिल हुई थीं।