मुंबई : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। दानवे ने कहा कि राहुल गांधी किसी काम के नहीं हैं। वह सड़कों पर टहलने वाला आवारा सांड की तरह है। दानवे के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से उन्हें तत्काल केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।
दानवे ने यह बयान महाराष्ट्र के जालना जिले में नवनियुक्त वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड की ओर से निकाली गई आशीर्वाद यात्रा के दौरान दिया। मराठी भाषा में बोलते हुए दानवे ने कहा कि राहुल गांधी किसी के काम के नहीं हैं। वह भगवान को समर्पित एक सांड (बैल) की तरह है। वह हर जगह घूमता है, लेकिन किसी के काम का नहीं है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “ऐसा सांड भले ही किसी खेत में घुसकर फसल को खा जाए, लेकिन किसान यह कहकर जानवर को माफ कर देता है कि उसे भोजन की जरूरत है।” दानवे ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखना चाहिए। देश को बढ़ाने के लिए सरकार अपने खजाने से पैसा खर्च कर रही है ।
कांग्रेस ने दानवे को हटाने की मांग की
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दानवे को माफी मांगने और सरकार से इस्तीफे की मांग की है। पटोले ने बताया कि दानवे ने सभी सीमाओं को पार कर दिया ।उनका यह बयान अशोभनीय और दुखद है। पटोले ने कहा कि दानवे हमेशा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें कैबिनेट में जगह मिली है यह हैरान करने वाली बात है।
किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ- दानवे
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ बताया था। दानवे ने दावा किया था कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शनों के पीछे चीन और पाकिस्तान है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के लिए मुसलमानों को गुमराह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *